अलख जगा आकाश

करुणा की बारिश हुई, लथपथ हुआ शरीर !

देहियां में दीपक जला, लउका परम शरीर !!

 

एक रूप सब में बसा, एक ही बना अनेक !

सागर गागर में दिखे, सूरज एक अनेक !!

 

कमल खिला आकाश में, देहियां हुआ अंजोर !

अमृत टपका पहर भर, फूल खिले चहुँ ओर !!

 

नश्वर सुख संसार का, अनजाने दुःख पाय !

जो ‘मैं’ को जाने, मिले परमानन्द प्रकाश !!

 

बूँद-बूँद सागर बना, कण-कण बना पहाड़ !

जो जाने सागर बने, धरती उठा आकाश !!

 

अमृत बरसे रात दिन, पान करें जनकार !

काल जाल से परे वे, ज्योति भरे संसार !!

 

आया तार आकाश से, आवत  एक विमान !

उठ दुल्हिन श्रृंगार कर, सजा सेज सामान !!

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

Responses

New Report

Close