कोरोना योद्धा
करोना योद्धा
सभी वंदनीय हैं।
पर ना जाने क्यों कुछ अराजकता तो
इन पर पत्थर फेंकते हैं,
जिन पर फूलों की वर्षा करनी चाहिए ।
हर पल तत्पर होकर इस महामारी में
अपनी देशभक्ति निभा रहे हैं।
पर ना जाने क्यों कुछ अराजक तत्व
उन्हें पत्थर मार रहे हैं।
निंदनीय है और
हम इसकी घोर निंदा करते हैं।
डॉक्टर हों या पुलिसकर्मी
या सफाई कर्मचारी
या हो कोई देशभक्त
इस कोरोना की महामारी में
अपनी व्यक्तिगत चिंता छोड़कर
अपना फर्ज निभा रहे हैं।
वो महारथी सम्माननीय हैं
और हमें
उनका सम्मान करना चाहिए
जो अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर
हमारी जिंदगी बचाने में लगे हुए हैं
अभिनंदन हो आपका करोना योद्धा
Responses