खूबसूरत
वो रातें मुझे पसंद है,
वो बातें मुझे पसंद है,
तेरी मुहब्बत की हर,
यादें मुझे पसंद है।
चाँदनी रातों में तेरा,
खूबसूरत दमकता चेहरा,
इन आँखों को बड़ा पसंद है।
बारिश कि बूँदों के बीच,
तेरा,यूँ भीगते जाना,
तेरी हर मुलाकात
यूॅ मुझे पसंद है।
हर एक तस्वीर में तेरी,
ये खूबसूरत आँखे
मुझे,पसंद हैं ।
चेहरे पर गिरती लटों को,
यूँ हाथों से फेरना,
भी मुझे पसंद है,
मुहब्बत की बातों पर,
तेरा यूँ मुस्कुराना
मुझे पसंद है.
बातों का तेरी,हर लहजा,
मुझे पसंद है.
वाह
👍
Bahut Khoob
Tks
Mast
😊
तेरी मुहब्बत की हर,
यादें मुझे पसंद है।
श्रृंगार रस से ओत प्रोत पंक्तियों में प्रियतमा के सौंदर्य पर मोहित होते प्रियतम की स्थिति को आकर्षक रूप से व्यक्त किया गया है, बहुत सुंदर
Tks 👍
प्रेम का सुंदर चित्रण