चांद और सूरज हमारा है
चांद और सूरज हमारा है
धरती और आसमान हमारा है
कश्मीर और अवध हमारा है
हिंदुस्तान हमारा है
न कुछ रहा जो तुम्हारा है
तोप तलवार गोला बारूद
मिसाइल जंखिरा की
मात्रा हमपर भारी है
अब न कश्मीर बंटने पायेगा
धरा पर रामराज ही रहे पायेगा
अब जंग छिड़ने वाली है
करना यह सरहद तुम्हें खाली है
आने वाला तूफान भारी है
यदि जान तुम्हें प्यारी है
तो भाग चलो यहाँ से
कयामत आने वाली है
– रीता अरोरा
बहुत सुन्दर रचना