जीवन चक्र
हर सुबह उठकर भागता हूं,
मैं सब के लिए सुख कमाने,
हर शाम घर लौट आता हूं,
मैं सबका हिसाब चुकाने,
बिता दिये हैं अनगिनत दिन
मैंने और बे-हिसाब ये रातें
मगर मुक्त नहीं हुआ अभी
सबका कर्ज चुकाते चुकाते
फर्ज का कर्ज मेरा मुझको
चुकाना ही होगा, अलबता
गम को भुला देता हूं हंसकर
मैं जिम्मेदारि निभाते निभाते
——————————–
behtareen
सादर आभार
nice one
सादर आभार