जो आज है वो कल न होगा
जो आज है वो कल न होगा!
गमों का पल हरपल न होगा!
मिलेगी रोशनी कदमों को,
दर्द का कोई सकल न होगा!
तुम्हारे लब पर नाम मेरा जब आएगा!
गुजरा हुआ मंजर तुमको नज़र आएगा!
#बिखरे हुए अफसाने घेरेंगे इसतरह,
दर्द का समन्दर पलकों में उतर आएगा!
Written By #महादेव
kya baat he sir!
nice
दर्द का समन्दर पलकों में उतर आएगा ….. Dard diya bhee aur Dard Liya bhee……Nice bhai saheb
Good