तेरा मेरा रिश्ता

तेरा मेरा रिश्ता

यूई की आंखों से

बहते आँसुओं को

रूह की नजर से देख

यह आँखें मेरी हैं

पर आँसू तेरे हैं

इन आंसुओं में जो बहता है

वोह पानी मेरा है

पर धारा तेरी है

यह धारा जिस दिल से निकली

वोह दिल मेरा है

पर उसकी धड़कन  तेरी है

यह धड़कन

जिस जिस्म में धड़कती

वोह जिस्म मेरा है

पर उसकी रूह तेरी है

यह रूह जिस खुदा से निकली

वोह खुदा मेरा है

और वोही खुदा तो तेरा है

यही रिश्ता है

तेरा मेरा

जो तेरा है वोह मेरा है

जो मेरा है वोह तेरा है

                                 …… यूई

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

नज़र ..

प्रेम  होता  दिलों  से  है फंसती  नज़र , एक तुम्हारी नज़र , एक हमारी नज़र, जब तुम आई नज़र , जब मैं आया नज़र, फिर…

Responses

New Report

Close