तेरा मेरा रिश्ता
तेरा मेरा रिश्ता
यूई की आंखों से
बहते आँसुओं को
रूह की नजर से देख
यह आँखें मेरी हैं
पर आँसू तेरे हैं
इन आंसुओं में जो बहता है
वोह पानी मेरा है
पर धारा तेरी है
यह धारा जिस दिल से निकली
वोह दिल मेरा है
पर उसकी धड़कन तेरी है
यह धड़कन
जिस जिस्म में धड़कती
वोह जिस्म मेरा है
पर उसकी रूह तेरी है
यह रूह जिस खुदा से निकली
वोह खुदा मेरा है
और वोही खुदा तो तेरा है
यही रिश्ता है
तेरा मेरा
जो तेरा है वोह मेरा है
जो मेरा है वोह तेरा है
…… यूई
जो तेरा है वोह मेरा है
जो मेरा है वोह तेरा है………..ri8 !!