तेरी हर बात में मजेदारी है
तेरी हर बात में मजेदारी है
तेरी हर याद बड़ी प्यारी है,
मुश्किल के वक़्त तू हँसा देती है
और मेरी हर बदमाशियों को तू छुपा देती है
ये प्यार, ये दुलार तेरा हमेशा सबसे ऊपर रहेगा
भाई-बहन के प्यार का ये पावन त्यौहार
हमेशा तेरे प्यार को समर्पित रहेगा।।
-मनीष
वाह