दिल बेचारा
तुम्हारे जाने से
रो पड़ा जगत सारा
आओ देखे दिल बेचारा
हर मूवी की तरह
इस मूवी से भी
जीत लिया तुमने दिल हमारा
आओ देखे दिल बेचारा
जिस बॉलीवुड ने
तुम्हे दुत्कारा
उसको कर देंगे बेसहारा
आओ देखे दिल बेचारा
तुम्हारी स्माइल पे
जगत अपना दिल है हारा
आओ देखे दिल बेचारा
– हिमांशु ओझा
वाह ,सुशांत राजपूत की हृदय व्यथा का भावुक चित्रण और उनके लिए एक श्रद्धांजलि
nice
सुन्दर
अतिसुंदर प्रस्तुति
विभिन्न भाषाओं का सुंदर प्रयोग करती हुई तथा सुशांत सिंह राजपूत जैसे युवा कलाकार पर बहुत ही सुंदर रचना लिखी है हिमांशु जी आपने धन्यवाद
Nice