पुनर्जन्म क्या मिथ्या है ???
पुनर्जन्म क्या मिथ्या है ???
या यथार्थ समझ से परे ?
हर नई सुबह भी
तो होती है
पुरानी सुबह का
पुनर्जन्म
अपने ही अंदर
होता है एक नया जन्म
आकार वहीँ
स्वरुप वहीँ
पर अंदर कुछ बदल जाता है?
एक नए जन्म की तरह
नित लेते है अपने ही
अंदर नए जन्म
पुनर्जन्म क्या मिथ्या है ???
राजेश’अरमान ‘
Good
बहुत खूब लिखा