महात्मा गाँधी

चले हम उस रह पर,जो रह बापू ने दिखाई,
छलके चरित्र मे सबके सदा जीवन और सचाई |
खुशियों से भर जाये हर एक आंगन,
देश को चाहिए गाँधीवादी शासन |

बिना खून बहाये, बिना चोट पहुंचाए
अंग्रेज उन्होंने मार भगाए
उच्च कर्म करके बढाया देश का मान
गाते रहते
“रघु पति राघव राजा राम
पतित पावन सीता राम ”
इस दशहरे जाला दो मन का रावन
देश को चाहिए गांधीवादी शासन

Related Articles

जंगे आज़ादी (आजादी की ७०वी वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर राष्ट्र को समर्पित)

वर्ष सैकड़ों बीत गये, आज़ादी हमको मिली नहीं लाखों शहीद कुर्बान हुए, आज़ादी हमको मिली नहीं भारत जननी स्वर्ण भूमि पर, बर्बर अत्याचार हुये माता…

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

मेरे बापू गांधी जी

मेरे बापू गांधी दयावान मृदु भाषी बापू का स्वभाव था सत्य अहिंसा मेरे बापू का हथियार था राष्ट्रवादी शांतिप्रिय बापू का उपदेश था हिंदुस्तान के…

मेरे बापू गांधी जी

मेरे बापू गांधीजी दयावान मृदु भाषी बापू का स्वभाव था सत्य अहिंसा मेरे बापू का हथियार था राष्ट्रवादी शांतिप्रिय बापू का उपदेश था हिंदुस्तान के…

Responses

+

New Report

Close