माटी मेरी पूछ रही है मुझसे
माटी मेरी पूछ रही है मुझसे
दो घूँट पानी कब मिलेगा?
बहाने मत बना
दम निकला जा रहा है
जल्दी बता
पानी कब मिलेगा
कैसे मैं अंकुरित कर दूं
अन्न के दानो को
कैसे मैं विश्वास कर लूँ
कि पानी कल मिलेगा
वैसे लगता तो नहीं
कि अबकी बार
मेरी माटी को जल मिलेगा
लेकिन मैं भरोसा दिला रहा हूँ
माटी को
कि पानी जल्द ही मिलेगा
क्योंकि मैं जानता हूँ
कि इस माटी की प्यास बुझाकर ही
इस आस्मां को
सकून का कोई पल मिलेगा
-कुमार बंटी
nice one
THNX U VERY MUCH
वाह
Good