मुक्तक
चुप रहते है तो अंजान समझ लेते है
बोल देते है तो नादान समझ लेते है |
बात न माने तो कहते है मानता ही नही
मान लेते है तो फरमान समझ लेते है ||
अगर हम तोड दें छोटे से काँच के टुकडे
नासाज हो उसे आसमान समझ लेते है |
पकड लेते है जब कंधा कभी समझाने को
ओ इत्तेफाक से गिरेबान समझ लेते है ||
उपाध्याय…
behtareen
Wah