मुझको मिले हैं ज़ख्म जो बेहिस जहान से
मुझको मिले हैं ज़ख्म जो बेहिस जहान से
फ़ुरसत में आज गिन रहा हूँ इत्मिनान से
आँगन तेरी आँखों का, न हो जाये कहीं तर
डरता हूँ इसलिए मैं वफ़ा के बयान से
साहिल पे कुछ भी न था तेरी याद के सिवा
दरिया भी थम चुका था अश्क़ का उफ़ान से
नज़रों से मेरी नज़रें मिलाता है हर घड़ी
इकरार-ए-इश्क़ पर नहीं करता ज़ुबान से
कटती है ज़िन्दगी नदीश की कुछ इस तरह
हर लम्हाँ गुज़रता है नये इम्तिहान से
©® लोकेश नदीश
bht khoob
शुक्रिया
🙂
मुझको मिले हैं ज़ख्म जो बेहिस जहान से
फ़ुरसत में आज गिन रहा हूँ इत्मिनान से….bahut ache janaab!
शुक्रिया
Kya kahe…kya alfaaz he…kya zajbaat he…very nice 🙂
शुक्रिया
nice one.. 🙂
शुक्रिया
😃