मैं प्यार दूंगा .
भुला सकोगे न तुम कभी भी ,
की तुमको इतना मैं प्यार दूंगा .
जो होगा चुलमन वो होंगी आँखे ,
उसी से तुमको निहार लूंगा .
मगर रहे याद तुम्हे सदा ये,
उसी में नज़रें उतार लूंगा .
तू मेरा साकी मैं रिन्द तेरा,
ये मयकदा ही तेरा बसेरा ,
पिला कभी तो मेरे हमनफ़स ,
तुम्हारे दर पे खड़ा हु बेबश ,
नज़र न फेरो , पिला के जाओ,
कसम है दिल में उतार लूंगा ..
भुला सकोगे न तुम कभी भी,
की तुमको इतना मैं प्यार दूंगा..
…atr
lovely
shukriya…
Wah