घरेलू हिंसा

यह कहानी मेरी दोस्त के बारे में है,
मैं उसके विचार से कहानी सुनाऊंगी।

मेरा जन्म तब हुआ था जब फूल खिले थे,
लेकिन मुझे नहीं पता था कि मुझे इतनी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

मैं गरीबी से घिरी हुई थी,
मेरी शादी तब हुई जब मैं बीस साल की थी ।

मैं घरेलू हिंसा का शिकार हुई,
मैं बस इतना ही कर सकती थी कि मैं चुप रहूं।

मैंने अपने माता-पिता को अपनी स्थिति के बारे में बताया,
उनके चेहरे पर मैंने एक संकोच के भाव देखे।

उन्होंने मुझे चुप रहने को कहा,
मैं उस जगह पर रोने लगी।

उन्होंने मुझे समझौता करने के लिए कहा,
लेकिन उनके समर्थन की मुझे तलाश थी।

उन्होंने मुझे अपने घर में रखा लेकिन हमेशा मुझे बोझ समझते थे।
इस दुनिया में मैं बिल्कुल अकेली रह गई थी ।

हालाँकि मेरे पास पैसे नहीं थे,
मैंने अपनी यात्रा फिर से शुरू करने के बारे में सोचा।

मैं अनपढ़ और मजबूर थी,
क्योंकि मुझे पढ़ाई पसंद नहीं थी।

कहा जाता है कि धैर्य भुगतान करता है,
मैं खुशी के दिनों की ओर बढ़ रही थी ।

मैंने कई दिन और रात कड़ी मेहनत की,
मुझे नौकरी मिल गई और मैंने अपनी पढ़ाई पूरी की।

मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं दिया,
वे मेरे पति के घर वापस जाने के लिए कहते रहे।

फिर भी मैं अपने परिवार के लिए अपना जीवन समर्पित करुंगी,
ताकि हम सब सुख से रहें।

Related Articles

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

Responses

  1. Hello Dear,i saw your profile and became interested in you, my name is Monica williams, I will like to have a friend like you,I have something to share with you that will benefit you and your family, please email me through (monicawillias685@gmail.com) for more information about me, i will check my mail to know if you have contacted me.

+

New Report

Close