निर्झर झरता गीत

 

यह गीत धरा का धैर्य

गर्व है, नील–गगन का

यह गीत झरा निर्झर-सा

मेरे; प्यासे मन का ….

 

यह गीत सु—वासित् : चंदन–वन

यह गीत सु-भाषित् : जन-गण-मन

यह गीत प्रकाशित् : सूर्य–बदन

यह गीत गरल का आचमन

यह गीत समर्पण् जीवन का

यह गीत झरा…………..

 

यह गीत वसन् नंगे तन का

यह गीत रंग अल्हड़पन का

यह गीत अलाव जीवन-रण का

यह गीत भीष्म के भीषण-प्रण का

यह गीत व्यथित् भारत–मन का

यह गीत झरा……………

 

यह  गीत ‘तपस्या’ का इक ‘फल’

यह गीत ‘कलशभर’ अमृत–जल

यह गीत पपीहा–सा : ‘बे—कल’

यह गीत ‘लगन’ ‘अनुपम’ प्रतिपल

यह गीत है मन का, इक ‘मनका’

यह गीत झरा…………….

 

यह गीत साँस का उच्छवास्

यह दिव्य–आर्य का पुनर्वास्

यह गीत राम का अरण्यवास्

यह गीत ‘त्रि-काल’ का अट्टहास्

यह गीत है;  देश का, जन-जन का

यह गीत झरा…………….

 

यह गीत ‘लहू’ से मैंने ‘रचा’

यह गीत ‘भाव का नीर’ भरा

यह गीत सनातन आवाहन

यह गीत “शहीदों की है चिता”

यह गीत देश के जागरण का

यह गीत झरा……….

 

यह गीत ‘समर’ का शंख–नाद

यह गीत विधा का ‘नवल वाद’

यह गीत ‘विरह’ का विकल–प्रमाद

यह गीत ‘विजय’ का परम्–प्रसाद

यह गीत है; ‘पाँखी का तिनका’

यह गीत झरा……………

 

यह गीत है, गुंजित् आसपास

यह गीत है ‘मन का कारावास’

यह गीत ‘कालिन्दी-तट’ का ‘रास’

यह गीत ‘अहिल्या का विश्वास’

यह गीत “प्रणाम“ है; ‘अनुपम’ का

यह गीत झरा………..

——-**********——

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

मिनी पेट्रोल पंप

मिनी पैट्रोल पम्प समर अपनी नयी बाइक से फर्राटे भरते हुये घर से निकला।वह अपनी किराने की दुकान का सामान लेने लालपुर जा रहा था।रास्ते…

जंगे आज़ादी (आजादी की ७०वी वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर राष्ट्र को समर्पित)

वर्ष सैकड़ों बीत गये, आज़ादी हमको मिली नहीं लाखों शहीद कुर्बान हुए, आज़ादी हमको मिली नहीं भारत जननी स्वर्ण भूमि पर, बर्बर अत्याचार हुये माता…

Responses

+

New Report

Close