Site icon Saavan

मां तेरा लाल आयेगा

माँ तुम राह देखती होगी
कि मेरा लाल आयेगा
पर सरहद पर जंग इतनी
छिड़ी थी कि तेरा लाल नआ पाया
वो इतने सारे थे कि माँ
तेरा लाल अकेला पड़ गया
मैंने एक – एक को मार गिराया
वो भी अकेला रह गया
अचानक उसने भारत माता
का नारा लगाया
मैंने जैसे ही भारत माता के
चरणों में शीशे झुकाया
उसने धोखे से मुझे मार गिराया
अब कोई गम न करना मां
भारत माता पर कुरबान हुआ हूँ
तिरंगे में लिपटा जब मेरा शव
आयेगा तो आंसू एक न बहाना
मां
वरना तिरंगे का अपमान होगा
मां कसम अबकी जब आऊँगा
अब ना दुश्मन की चाल में
आऊँगा
दुशमनों से बस इतना कह देना
मेरा लाल आयेगा
मेरा लाल आयेगा

– रीता अरोरा

Exit mobile version