35 Minute

हमारे घर से ऑफिस (Office) का रास्ता कुछ 35 मिनट का है
3 सिगनल (Signal) और 64 km का यह रास्ता वही है जो GPS से सीखा है
कोई नया मोड़ लेने की ना कभी ज़रुरत पड़ी और ना कभी ले कर देखा है
घर से ऑफिस जाने का सिलसिला चल रहा है कई सालों से
बाहर ट्रैफिक से जूझते हैं और अंदर मन के सवालों से
मन पूछता है
क्यों लगे हो कुछ हासिल करने की इस होड़ मे
कुछ बनने के लिए मंडे (Monday) से संडे (Sunday) की दौड़ मे
रुक जाओ थम जाओ कुछ पल सांस तो ले लो
ज़िंदा हो तुम इस हकीकत का अहसास तो ले लो
आगे लाल सिगनल (Signal) देख हम गाड़ी सिगनल (Signal) पर रुकातें हैं
सिगनल (Signal) पर सबसे आगे खड़े होने की निराशा को छुपा मन को समझातें हैं
इस मंडे (Monday) से संडे (Sunday) के चक्र को रोकना नहीं है इतना आसान
जो रुकते भी हैं तो उम्मीदों का ट्रक (Truck) हॉर्न (Horn) मार करता है परेशान
हमे ट्रैफिक (Traffic) से जूझता देख मन कुछ पल शांत हो जाता है
फिर रास्ता खुलते ही माँ की तरह डांट लगाता है
ठीक है पर इस दौड़ मे और कितना आगे जाओगे
जहाँ हो ठीक हो, और कितनी मंजिलें पाओगे
हम आगे की गाड़ी को पीछे करने के लिए रफ़्तार बढ़ाते हैं
ज़िन्दगी मे अब तक यही सीखा है, इस बात का मन को आभास करते हैं
लड़ो, आगे बड़ो स्कूलों मे यही तो सिखाया है
जो मरा है हर पल, आगे वही तो बड़ पाया है
हमे आखरी राउंडअबाउट (Roundabout) पर गाड़ी घुमाते देख मन भी बात को घुमाता है
ठीक है मत रुको, आगे बड़ो, पर कोई नया मोड़ लेने मे तुम्हारा क्या जाता है
कुछ ऐसा करो जो तुम्हारा जूनून हो, जिसमे तुम सामर्थ हो
जो मुझे भी भाये, जिसमे जीने का अर्थ हो
हमे मन की यह बात भा जाती है
पर इस से पहले हम कुछ सोचें ऑफिस (Office) की पार्किंग (Parking) आ जाती है
किसी दिन 35 मिनट फिर बात करेंगे यह कह मन को फुसलाते हैं
और मंडे (Monday) से संडे (Sunday) की दौड़ मे फिर लग जाते हैं
for more visit by blog at https://kuchyunhee.wordpress.com/
So Nice