कविता

कविता
*****************************
ये जीवन सरिता ,तुम युं ही बहते रहना।
कल कल कर मधुर नांद सै बहते रहना।
गर.. लाख मुस्किलें हो राहो मे पर भी,
एक लक्ष्य बना ,और आगे बडते रहना ।

गर ठहरे पल भर को कहीं,
रह जाओगें बंध कर वही कें वही।
ठान लो समय अनुरुप बढ़ना है आगे,
सोच, यही मंजिल तो होगी कही न कही।

तुम सघर्ष से घबराकर,
कही पथ भ्रष्ट न हो जाना।
यह सघर्ष ही जीवन है,
इससे तुम कभी न डर जाना।

निर्भय होकर सिचों निर्मल धारा,
यह सदियो से प्यासी है यह धरा।
खिला दो इन पत्थरों मे भी फुल,
यही है .. हाँ यही है लक्ष्य तुम्हारा
*************************
योगेन्द्र कुमार निषाद
घरघोड़ा
************************

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

ठान लूँ गर

ठान लूँ गर मैं तो कुछ भी कर सकती हूँ ठान लूँ गर मैं तो असंभव भी संभव कर सकती हूँ ठान लूँ गर मैं…

Responses

+

New Report

Close