आज 26 जनवरी है…
आज 26 जनवरी है हमारे गणतंत्र दिवस आज वो दिन है जब हमारे देश को संविधान मिला देशवासियों को उनके अधिकार मिले आज चारो और हर गली हर चोराहे पर तिरंगा लहरा रहा है।
सभी खुश नज़र आ रहे है,सड़कें साफ है,वो भोजनालय जहां में रोज़ खाना खाता हूँ देशभक्ति के गीतों से गूंज रहा है।
बुद्धिमान बनिए।।
आप लोगों ने अपने घरो में अक्सर कुछ ऐसे रीती रिवाज़ों को देखा होगा जो आपको कभी कभी बड़े बेतुके नज़र आते होंगे।
और आप सोचते होंगे की आखिर ऐसे रीती रिवाज़ आए कहाँ से और आखिर वो क्या कारण है जिसकी वजह से हमारा समाज आज तक इनका पालन करता आ रहा है। आप इस सवाल को अपने परिवार के बुद्धिजीवियों के सामने रखते होंगे और निश्चित ही आपको एक काल्पनिक उत्तर प्राप्त होता होगा। जिसे हम लोग एक कथा या कहानी भी कह सकते है।
स्वच्छ-सिंहस्थ
आँखे तुझ पर थम गई जब तुझको बहते देखा।
सोच तुझमे रम गई जब तुझको सेहते देखा ।।
अपनी कलकल लहरों से तूने प्रकृति को संवारा है।
सबको शरण में लेती माँ तू तेरा ह्रदय किनारा है।। ….
Responses