#dard ki baat
कैसे कहें कि क्या खोया है हमने
और क्या पाया है हमने
दर्द के सिवा कुछ मिला नहीं
जो तू ना मिला तो गिला भी नहीं
————————-
आकाश की ऊंचाइयों से तू ना घबराना
गर गिरने का डर लगे तो लौट आना
मगर फिर इस तरह से आना
कि कभी फिर छोड़ के ना जाना।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति
धन्यवाद