Holi hai..!!
तुम विष हो , अनश्वर
तुम से मिलकर जाना ..
कि साधना सिर्फ अमृत की बूँद के लिए ही नहीं ,
मृत्यु के बाहुपाश के लिए भी की जाती है .
तुम्हारा वरन करने के लिए बनाई है आंक के फूलों की माला
देखो , मेरी ओर क्रोध से देखो और भस्म कर दो मुझे ,
फिर इस गहरे लाल भस्म को अपने अंग अंग में लपेटो .
होली है !!
Good
वाह बहुत सुंदर
बहुत ही सुंदर
Waah