lafz

तेरे हर-एक लफ्ज़ के मुताबिक़ हमको इक रोज बिछड़ना हैं,,

तेरा हाल तो तू ही जाने, हमे तो उठ-उठकर रोज मरना हैं,,

मगर तेरी अनचाही फ़िक्र के दरमियाँ, मेरे निक्कमे वजूद का जिक्र होगा इतना,,

भरकर रोज इन आँखों में,, फिर तुझे मेरी चाहतो का जुर्माना अता करना है!!!

 

तुमने तो अक्सर मुझको अपनी नजरो से नीचे उतारा हैं,,

मालूम तुझको तो होगा ही,, उधर बसता दिल तुम्हारा हैं!!

कल तक तो तुझको मेरे देखने भर से भी दिक्कत थी,,

तब ही तुझको तलब होगी,, इस चाहत में कितनी सिद्दत थी!!!

जब जब नजर भरकर तु,, खुद को दर्पण में निहारेगी,,

याद कर लम्हाती बातो को, कभी इठलायेगी फिर शर्माएगी!!

तब वजन होगा मेरी हर बात में इतना कि पलके खुद ही झुक जायेंगी,,

याद कर मेरा रुक जाना,, फिर तुमको संवारना, तू भी वही रुक जाएगी!!

हाए!! अब कोई तो देखे मुझे उसकी नजर से, यही सोचकर खुद से उठना है,,

भरकर रोज इन आँखों में,, फिर तुझे मेरी चाहतो का जुर्माना अता करना है!!!

 

मेरी सुस्ती को अगर तेरी हस्ती की थोड़ी सी भी चुस्ती मिल जाती,,

सच कहता हूँ राधा मेरी,, जन्नत भरी मस्ती इन हस्तो में खिल जाती!!

कल तक जो नजरे तेरे नयन प्रकाश संग जागना चाहती थी,,

हर एक साँस तेरा अमृत सा साथ पाकर आगे बढ़ना चाहती थी!!

मगर आज वही भौर तेरी शोर मचाती नजरो से डरती हैं,,

आज वही राह तेरी आहो की आंधी तले पिछड़ती रहती हैं!!

देख कितना बदला है मेरी नजरो का मंजर तेरे हर सितम के बाद ,,

कल तक जो ओझल होने से डरती थी,,, आज तेरे दर्शन से डरती है!!

मगर इन नजरो में फैला कर अँधेरा,, तेरे इन्तजार का प्रकाश भरना हैं

भरकर रोज इन आँखों में,, फिर तुझे मेरी चाहतो का जुर्माना अता करना है

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

Responses

New Report

Close