आज नहीं तो कल

आज नहीं तो कल

तैरे नाम की बंदगी मैँ , झुका हुआ मेरा सर 

तैरे इशक की इबादत में, बंधे हुए मेरे हाथ 

तेरे नूरानी नूर मैँ, रौशन रह्ता मेरा मन 

तेरी ख़ुशियों मैँ, नाच्ता गाता मेरा दिल 

औरन के दर्द मैँ , बड़ते मेरे कदम 

तेरे मन की चाहतों मैँ, रम चुके मेरे कर्म 

 

आज नहीं तो कल,

मेरी दुआओं का, असर हो ही जाएगा 

आज नहीं तो कल,

मेरी बन्दगी, तुझे भा ही जाएगी 

आज नहीं तो कल,

यूई का अंदाज़-ए-इश्क, तुझे पा ही जाएगा 

आज नहीं तो कल,

तेरा मन मुझमें, रम ही जाएगा 

आज नहीं तो कल,

मैं तुझमें और तू मुझमें, मिल ही जाएँगे 

                                  

                                              ..…. यूई

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

इबादत

खुद पर न कर गरूर इतना   खुदा भी नाराज़ हो जाएगा इबादत है इश्क़ तो रब की   की जो इबादत तो रब भी…

Responses

New Report

Close