उम्र लग गई
ख्वाब छोटा-सा था, बस
पूरा होने मे उम्र लग गईं!
उसके घर का पता मालूम था , बस
उसे ढूंढने मे उम्र लग गईं !
ख़त तो उसने भी लिखे थे, बस
मेरा नाम लिखने मे उम्र लग गईं !
दूर तो ना थे हम एक-दूसरे से, बस
नजदीकियों का अहसास होने मे उम्र लग गईं !
ख्वाब छोटा-सा था, बस
पूरा होने मे उम्र लग गईं !
इंतजार तो उसे भी था मेरा, बस
उसे इजहार करने मे उम्र लग गईं !
रोया तो वो भी था ऱज के मुझसे बिछड़कर, बस
आँखों के पानी को अश्क बनने मे उम्र लग गईं !
यू तो मेरा वक्त बदल गया, बस
उसे बदलने मे उम्र लग गईं !
ख्वाब छोटा-सा था, बस
पूरा होने मे उम्र लग गईं!
achhi kavita h.. bahut bahut shubhkamnayein
thanx
nice
thank u
LAAZWAB
sukriya
Good