कलम की लड़ाई आज हम भी करेंगे
कलम की लड़ाई आज हम भी करेंगे।
जनताओं में चेतना
सैनिकों में साहस
देश भक्ति का भाव आज सबमें भरेंगे।
कलम की लड़ाई आज हम भी करेंगे।।
कलम की आंसू आज शोला बनेंगे।
दुश्मनों के ख़ातिर बम गोला बनेंगे।।
‘विनयचंद ‘दुश्मन अब रो रो मरेंगे।
कलम की लड़ाई आज हम भी करेंगे।।
👌👌
सुन्दर
👌