” किस्सा–कुर्सी — का “

व्यंग्य गीत ———– अनुपम त्रिपाठी
” किस्सा–कुर्सी — का ”
बचपन में किस्सों में कुर्सियों की बातें सुनते थे।आजकल कुर्सियों के किस्से आम हैं । लेकिन ये कुर्सियाँ मिलती कैसे हैं ?
इस लोकतंत्र की महती विडम्बना भी यही है कि ; कुर्सी सेवा पर हावी है।
बेशक ; लोकतंत्र जीवित है ——– जीवन्त नहीं बना पाए हम इसे ।
क्या अपने वर्तमान — अपने इतिहास से सीखा है;हमने कुछ!!!
—————–*********—————–
ये कुरसी का खेल रे भैया ; ये कुरसी का खेल है |
राजनीति में आज शराफत ; बुरीतरह से फेल है ||
अर्थव्यवस्था गिरवी हो गई ; विश्व-बैंक के हाथों में ।
बजट तोडता दम ये हमारा ; कर्ज के भारी खातों में ।।
भूख–गरीबी–बेकारी या ; रोटी–कपड़ा और मकान।
सिमट के सारी तकलीफें भी ; रह गई कोरी बातों में ।।
मज़हब : वोट बैंक बन गया ; धर्म बना : सत्ता की सीढी।
पिछला कितना भोगा हमने ; भोगेगी अब अगली पीढ़ी ।।
सबसे सस्ता खून हो गया ; बिकता मंहगा तेल रे भैया।
————————– ये कुर्सी का खेल है भैया ।।1।।
————————-
“दल–दल”में दल मिलते जाते ; नया मोर्चा रोज बनाते।
जनता का दिल धडका करता ; सेन्सेक्स के आते – जाते।।
संविधान का चीर –हरण अब ; संसद में भी आम हो गया।
नैतिकता और जनसेवा का ; नारा ही बदनाम हो गया।।
घडियालों से पटा पडा है ; लोकतंत्र का महासमन्दर।
अपना ही सिर मूंड रहे हैं ; “गाँधी—- टोपी वाले बंदर” ।।
जेब में दम हो– तुम भी खरीदो ;चुने हुओं की सेल रे भैया।
—————————- ये कुर्सी का खेल रे भैया ।।2।।
————————
जब हों इलेक्शन—-भूल के फ्रेक्शन ; सारे एक हो जाते हैं।
अल्पसंख्यक और दलित नाम पर ; सारे नेक बन जाते हैं।।
हिन्दू–मुस्लिम—सिख–ईसाई ; कहता कौन हैं : भाई-भाई।
अलग–अलग कानून सभी के ; जुदा—जुदा है : रहनुमाई।।
वोट का सारा गणित इन्हीं से ; ताश के बाबन — पत्ते हैं ।
वक्त — जरुरत ट्रम्प — कार्ड ये ; बाद में सारे छक्के हैं ।।
पाँच साल तक सोते रहते ; फिर मचती रेलम-पेल है भैया।
—————————– ये कुर्सी का खेल रे भैया ।l3ll
——————-
ज्यों–ज्यों मंहगी हुई है खादी ; नेताओं के मूल्य गिरे हैं ।
नैतिकता के ताने—–बाने ; नेतृत्व के कारण बिखरे हैं ।।
मूल्यवृध्दि में पिसकर अब ; जनता ये सिर धुनती है ।
धूँ….धूँ करके देश जल रहा ; ” दिल्ली ॐचा सुनती है “।।
अरे ! जागो—-जागो भारतवालों ; देश तुम्हारी थाती है।
” सिंहासन खाली करो …… कि ; जनता आती है ” ।।
मेरा देश महान है , क्योंकि ; लोकतांत्रिक जेल है भैया।
————————- ये कुर्सी का खेल है भैया ।।4।।
————————-
संविधान की सब धारायें ; सुविधा के आधार पर चलतीं।
नेताओं की निष्ठायें भी ; मौका देख के रंग बदलतीं ।
दो दूनी वे पांच हो गए ; पत्थर थे : अब काँच हो गए ।
इतना झूठ पका हांडी में ; नेता सारे : आँच हो गए ।।
देशप्रेम अब हवा हो गया ; सुन बापू ! ये क्या हो गया ?
फिर से तिरंगा बीच सडक पर;जाने न्याय कहां खो गया।।
मरजी पे मतदान कराते ; इनकी कहां नकेल रे भैया ..।।
————————— ये कुरसी का खेल रे भैया ।।5।।
***************
(अपने जन्मस्थान की वीरांगना रानी झांसी को और उनके माध्यम से समस्त स्वाधीनता संग्राम सेनानियों को श्रृध्दासुमन सहित ] **************
आजादी की अमर—- कहानी ; जाने कितनी बार पढी ।
फिर भी याद नहीं ये हमको ; कहां की ” रानी खूब लडी” ।।
कौव्वे सारे शिखर पे बैठे ; भटक रही कोयल वन–वन में ।
सुलग रही है — आग मगर ये ; हौले — हौले जनगण में ।।
अब विश्वास करें हम किसपर? और किसे हम अपना मानें ??
हर चुनाव में दुविधा भारी ; अंधे चुनें …… या चुन लें काने।।
जहाँ हो मरजी — चेन खींच लो ; देश ये जनता–रेल है भैया।
अब बदलाब जरुरी “अनुपम” ; बासी हो गई भेल रे भैया ।।
——————————ये कुरसी का खेल रे भैया ।।6।।
……………….. ये कुरसी का खेल है……… ………………………..
‪#‎anupamtripathi‬
‪#‎anupamtripathiG‬
*******************——-**************

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

Responses

New Report

Close