क्रिसमस दिवस
25 दिसंबर रात 12:00 बजे,
ईसा मसीह का जन्म दिवस है
25 दिसंबर है आज क्रिसमस दिवस है
मान्यता है कि…..
सांता क्लॉज़ आता है,
बच्चों के लिए उपहार लाता है
क्रिसमस ट्री सजाते हैं
एक तारा ऊंची डाली पर लगाते हैं
सब मिल-जुल कर गाते हैं,
सब मिल-जुल कर खाते हैं
लेकिन कोरोना काल में,
व्याधि के इस हाल में
उद्यान भोज तो ना हो सकेगा,
जो भी है घर में ही पकेगा
पहनेंगे सब नए परिधान
ख़ूब धूमधाम से मनेगा त्यौहार
गिरे बर्फ🌨️ की ठंडी बौछार,
🎅 सांता लाएगा उपहार
____✍️गीता
वाह बहुत खूब
सादर धन्यवाद भाई जी, आभार 🙏
अत्यन्त सुन्दर भाव
बहुत-बहुत धन्यवाद संदीप जी
हैप्पी क्रिसमस
Same to you dear.