गजल
तेरी सूरत सदा रहती नजरों के पास
नाम हाथों पे लिखने से क्या फायदा?
तुम रहते सदा मेरे दिल में प्रिये
सामने आके मिलने से क्या फायदा?
दिल जख्मों को सहता मेरा इस कदर
अब जख्मों को गिनने से क्या फायदा?
विनयचंद मुहब्बत के सागर में आ
साहिल पे कंकर बीनने से क्या फायदा?
Good
Nice line
Nice
वाह
Good
😋😋