जल खुद एक जीवन है
जल खुद एक जीवन है
आओ इसे बचाते हैं
फिर से भर जाएंगी नदियां
आओ कदम उठाते हैं
आज ही जब सब खो दोगे
तो पीढ़ी को क्या सौंपोगे
अपनी जिम्मेदारी का बोझ
फिर किसके ऊपर थोपोगे
अभी समय है जागो मानव
थोड़े अच्छे काम करो
जल खुद एक जीवन है
इसको जीवन दान करो
👏👏
Thanks
Good
Thanks
Nice
Thanks
bahut khoob
Thanks
Nyc
थैंक्स