जान
मेरे दिल की आन हो तुम
मेरे मन की शान हो तुम
थोड़ी नादान हो
पर मेरी जान हो तुम
मुस्कुराओ तो फूल खिल जाये
तुम्हारी ख़ुशी में मुझे सब मिल जाये
इस अंजानी दुनिया में
मेरी पहचान हो तुम
तुम्हे बस देखता रहू वारि वारि
तुझमे ही मेरी दुनिया सारी
तुमसे ही महके ज़िन्दगी
मेरी गुल-ए-गुलज़ार हो तुम
– हिमांशु ओझा
बहुत खूब
👌👌
वाह
Nice
गुड
nice