तुम ही हो
कैसी कशिश हैं तुम्हारी आँखों में, पल में छपा दिल में अक्स तेरा,,
मुझसे जुदा अगर हो जाएगा तो रब से भी छीन लाऊंगा सदा,,
Because you are the one,
Only you are the one,
My destiny is only you are the one,,
Tell a way,, I wanna rule your heart,,
As you seem to be my dream one..
तू हैं मेरी,, मैं हूँ तेरा,, कुछ भी और हमारा नहीं,,
ये मेरा दिल भी हैं घर तेरा,, जिसमे गम भी तुम्हारा नहीं,,
तेरे होठों की हर-एक मुस्कान पर मैं,,हाँ वार दूँ ये सारा जहाँ,,
क्योंकि तुम ही हो, अब तुम ही हो,,
मेरी आरज़ू अब तुम ही हो,,
मेरा यार भी,, ऐतबार भी,,
मेरा प्यार भी अब तुम ही हो,,
मेरे दिल में तेरी यादें,,
ऐसी बसी फरियादे,,
तेरी यादों में हर पल गुज़ारा,,
आके तू मिल जा,, मुझको दुबारा,,
यूं तो इश्क किया तूने खुद कान्हा,,
अब तेरी क्या हैं सलाह,,
अब बोल भी दे ,, मुस्करा भी दे,,
तेरे दिल में हैं वो बता भी दे,,
यूं ना तू मुझको तडपा,,
अपने दिल में तू बसा भी ले,,
Good
वाह बहुत खूब
वाह वाह
बहुत खूब