तूम चले जाओगे तुम्हारी यादें रह जायेंगी
############################
दिल के बागों मे खुशबुयें ही खुशबुयें रह जायेंगी
तूम चले जाओगे तुम्हारी यादें रह जायेंगी
रहेगा सदा इन्तजार तेरा इन आंखो को
दरवाजे ए दिल पर तुम्हारी दस्तकें रह जायेंगी
आना था तुमको खुशी खुशी हमारी यादों में
क्या पता था रूखसारों पर खारी लकीरें रह जायेंगी
जो कह ना पाये वो लिख देते है आज
नहीं तो तुम्हारी यादें तडपती रह जायेंगी
#############################
Nice combination of wrds….ji
thanks pankaj ji
nice poem Doc
thanks
Cute poem.. Phool tut jatein hain, parr khushbein reh jati hai 😀
thanks
Good
वाह