दर्द- इश्क और ज़िन्दगी

लड़कपन की बात ही कुछ और थी, तब तो मेरी भी आँखों में सपने सुहाने थे !

हाथों में हाथ डाल कर, सीखेगी दुनिया हमसे प्यार करना, कुछ ऐसे वादे हमारे थे!

चलता तो रहा मैं सिर्फ उसको देख कर, उस पर विश्वास कर, अनजानी सी राहो पर,

पर छोड़ अकेला मुझे वो चला ही गया, बिना कुछ बताये खुद की बनाई हुई नयी राहो पर!!

 

ना जाने ऐसा क्या था उसी में, जो टूट कर मैं इतना बदल गया,

शराब के नाम से नफरत करने वाला, आज उसी में सिमटता रहा,

देरसबेर तक यूँ  ही मैं नशे में अकसर चूर रहने लगा,

एक दिन ना जाने कब मेरी आँख लगी और मैं सो गया,

जब देखा ख्वाब तो, वो मेरे सामने खडी थी,

उसकी आँखों से बह रही आंसुओ की लड़ी थी!!

बोली, तुम्हे छोड़ कर मैं बहुत पछता रही हूँ,

पर फ़िक्र मत करो, तुम्हे भी अपने पास बुला रही हूँ!!!

जब टुटा ख्वाब का ख्वाब, तब मैं सुन्न पड़ा था,

मेरा पार्थिव जिस्म धरती पर बेसुध सा पड़ा था!!

आस पास में मेरे, लोगों का मेला सा लगा था,

उसी बीच में मेरी माँ का तो रो रो बहुत बुरा हाल था,

किसी कोने में खड़ा छोटा भाई भी मुझे धिक्कार रहा था!!

बाबा तो मानो बेजान से हो गये थे,,

बाकी बचे लोग मुझे नहला रहे थे,

देखते ही देखते चार लोगों ने मुझे अपने कंधो पर रख लिया,

थोड़ी देर में ही सफ़ेद कपडे में लपेट कर लकड़ी से ढक दिया,

कुछ लोग मेरी अच्छाइयों के बारे में एक दूसरे को बतला रहे थे,

इसी बीच घरवाले मेरे शरीर को अग्नि के हवाले करवा रहे थे,

 

ज्यों ही लगी मेरे तन में आग, फट से मेरी आँख खुल गयी,

सपना था ये सोच कर, मेरे रोमरोम की हर एक कली खिल गयी,

तब मुझे ये समझ आई कि, ये जिंदगी तो बस गिरवी हैं,

इस पर माँबाप, भाईबहन, दोस्त सब का हक हैं,

यह सिर्फ एक माशूका के इर्दगिर्द नहीं सिमटी हैं,

ज़िन्दगी की क्या कीमत हैं, एक सपने ने मुझको सिखा दिया,

दर्द तो अभी भी बहुत होता हैं पर,

 

दर्द को ज़लील कर फिर से मुसकराना जीना सिखा दिया,

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

Responses

New Report

Close