दिल की आरजू
तुमने मेरे दिल में
दर्द ऐसा भर दिया
कि मैंने खुद के ही दिल
का कत्ल कर दिया.
पहले दिल में मेरी
सांसों को थाम रखा था
अब मैंने हाथों में
दिल को थाम रखा है.
मेरे साथ जीने की थी
मेरे दिल की आरजू
अनदेखा कर दिया उसे
जो मेरी तेरे साथ जीने की थी आरजू.
मेरे दिल ने कहा…
चाहे मुझ में बेहिसाब दर्द है
पर मेरी सांसों को मुझसे दूर ना करो
अपनी चाहत के लिए मुझे मरने पर मजबूर ना करो.
बहुत खूब
धन्यवाद
Good
Nice
धन्यवाद