पहेली
जिंदगी एक पहेली है तो सुलझाओ न तुम,
मैं पहले ही उलझा हूँ और न उलझाओ तुम,
हर कदम पर जानता हूँ अनसुलझे सवाल हैं,
कोई तो हल होगा न हमें बतलाओ न तुम,
अरे ये कहानी किस्सों की बातें समझे नहीं,
किसी सरल भाषा में हमें समझाओ न तुम,
छोड़ो ये धोखा हर मौके पे खोका क्या है,
चलो प्यार के झूले में हमें झुलाओ न तुम॥
राही (अंजाना)
Nice
धन्यवाद
Nice
धन्यवाद
वाह
धन्वाद
वाह
धन्यवाद
Nice
धन्यवाद
Nice
धन्यवाद
वह
वाह
Nice