राष्ट्र कवि के जन्मदिन पर
हिन्दी साहित्य के कर्णधार हे
हे प्रकाशपुंज नक्षत्र हे दिनकर ।
हे राष्ट्रकवि आजादी के योद्घा
रामधारीसिंह के जन्मदिवस पर।।
पद पंकज में दे पुष्पांजलि
हम प्रणमति शीश झुकाते हैं।
हिन्दी के साहित्य उपासकों
हम मुबारकबाद फरमाते हैं।।
आपकी रचना अद्वितीय है..
आपका प्रेम हर कवि
के लिए समान है
आपको मैं दिसम्बर
से जानती हूं कभी कोई
ऊंच-नीच नहीं देखी
आपके स्वभाव में.
धन्यवाद
आपकी कविता बहुत सुन्दर है भाई जी एक कवि का दूसरे कवि के प्रति सम्मान देखकर बहुत अच्छा लगा। रामधारी सिंह दिनकर जी के जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।
सुन्दर अभिव्यक्ति
बहुत सुंदर पंक्तियां