जय हो , जय हो नितीश तुम्हारी जय हो .

जय हो , जय हो,
नितीश तुम्हारी जय हो।

जय हो एक नवल बिहार की ,
सुनियोजित विचार की,
और सशक्त सरकार की,
कि तेरा भाग्य उदय हो,
तेरी जय हो।

जाति पाँति पोषण के साधन
कहाँ होते ?
धर्मं आदि से पेट नहीं
भरा करते।

जाति पाँति की बात करेंगे जो,
मुँह की खायेंगें।
काम करेंगे वही यहाँ,
टिक पाएंगे।

स्वक्षता और विकास,
संकल्प सही तुम्हारा है।
शिक्षा और सुशासन चहुँ ओर ,
तुम्हारा नारा है।

हर गाँव नगर घर और डगर डगर,
हर रात दिन वर्ष और हर पहर।
नितीश तुम्हारा यही सही है एक विचार,
हो उर्जा का समुचित सुनियोजित संचार।

रात घनेरी बीती,
सबेरा आया है,
जन-गण मन में व्याप्त
नितीश का साया है।

गौतमबुद्ध की धरा
इस पावन संसार में,
लौट आया सम्मान
शब्द बिहार में।

हर गली गली में जोश
उल्लास अब आया है,
मदमस्त बाहुबली थे जो
मलीन अब काया है।

बच्चे जो भटके हुए थे
नशे और शराब से,
बच्चियाँ सहमी हुई जो
दहेज के आधात से।

तुम्हारे संकल्प का हीं
नीतीश ये परिणाम है,
नशामुक्त प्रदेश है अब
आशायुक्त हर शाम है।

प्रथा ये दहेज की भी
कब तक टिक पाएगी,
नीतीश तुम्हारा प्रण अडिग हैै
एक दिन ये मिट जाएगी।

विश्वास मुझे है ए नीतिश
भारत को सबक सिखाओगे,
विकास मंत्र है जनतंत्र की
तुम ये पाठ पढ़ाओगे।

है बात दिले “अमिताभ”
काश ये हो पाता,
भारत को भी एक नितीश
अगर मिल पाता।

फिर जाति पाँति करने वाले
मिट जायेंगे .
धर्मं आदि के जोंक कहाँ
टिक पाएंगे।

फिर भारत का परचम
चहुँ ओर लहराएगा,
आर्यावर्त का नाम
धरा पे छाएगा।

भारत को भी अब
इस नितीश की है तलाश,
सुधर नेता ही इस देश की
अन्तिम आश।

कुत्सित राजनीतिज्ञों का
“अमिताभ” क्षय हो,
भारत तेरी शक्ति बढे
आसिमित अक्षय हो।

ए राष्ट्र के प्रणेता
ए सुशासन कुमार,
कर रहे हम अभिनंदन
हो स्वीकार।

नितीश तुमको कोटि कोटि नमन
तुम अजय हो,
तेरी जय हो, तेरी जय हो,
नीतीश तुम्हारी जय हो।

अजय अमिताभ सुमन
सर्वाधिकार सुरक्षित

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

अपहरण

” अपहरण “हाथों में तख्ती, गाड़ी पर लाउडस्पीकर, हट्टे -कट्टे, मोटे -पतले, नर- नारी, नौजवानों- बूढ़े लोगों  की भीड़, कुछ पैदल और कुछ दो पहिया वाहन…

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

Responses

+

New Report

Close