ठिठुरता बचपन (October 17: Anti Poverty Day)

ठिठुरता बचपन
October 17: Anti Poverty Day
सर्दी में नंगे पांव
कूड़ा बटोरते बच्चे
ठिठुरता बचपन उनका
सिकुडी हुई नन्ही काया
टाट के थैले की तरह
उनके रूदन का
क्या जिक्र करू मैं
लफ़्जों के कुछ दायरे होते है
नहीं फैल सकते वह
उनके रूदन की तरह