पैगाम ए मोहब्बत ” आर्यन सिंह

आर्यन सिंह की रचना से कुछ चुनिंदा शायरी एंड पक्तियाँ निकाली है जिनसे साफ पता चलता है कि आर्यन का दिल इश्क के समुंदर मे हिलोरें ले रहा है
ना जाने कौन हैं आर्यन की सच्चे इश्क़ की प्रतिमा वह लड़की ( रश्मि यादव, जो कि संगीत कलाकार हैं ) जिसके लिए आर्यन ने कविता के जरिये पैग़ाम किया है !

1.
मोहब्बत है हमे जिससे ख्यालों का समुंदर है
नही मालूम तक उसको यहाँ उसका सिकंदर है
ये रिश्ता कब हकीकत मे हमे आशिक बनायेगा
मैं हूं अपने हुसूलों पर वो मर्यादा के अंदर है

2.

अभी तो ख्वाब लगता है इश्क के पल सजाने मे
अभी डर सा सताता है किसी को सच बताने में
समझ आता नही कैसे करूँ इजहार सपनो को
बंदिशें घेर लेती हैं कि उसके पास जाने मे .

3.

लहर आई समुंदर में ज्वार हिलने नही देता
सूर्य का ताप कीचड़ मे कमल खिलने नही देता
वही हालात दिखते हैं मोहब्बत की ये दुनिया मे
कोई दुश्मन मुझे उनसे अभी मिलने नही देता

4.

है ताकत प्यार की मुझमे मोहब्बत रंग लाएगी
कोई ब्रह्मांड की ताकत ना हमको रोक पाएगी
जिस्म के मोह से हटकर प्यार का भाव रखता हूं
लफंगो की होशियारी हमें क्या आजमाएगी
5.
नशा करके मोहब्बत का मैं फिर से आज पछताया
ढूंढकर थक गया जानी मगर तुझको नही पाया
भाव नफरत का ठुकराकर तुम्हे अपना बनाया था
बन गए अजनबी फिर हम इश्क इस मोड़ पर लाया

6.
अगर मुझको मिल जाए पैगाम तेरा तो सारी किताबें यहीं छोड़ दूंगा
मैं दिल से लगाकर पढूंगा तुम्हारा रिश्ता भी सब लोगों से तोड़ दूंगा

7.
शरारत भरे जिस्म पर क्यों गुरूर करती है
ये नजाकत ही तुझे मुझसे दूर करती है
पछताओगी मुझे छोड़ कर ओ परियों की रानी
क्योंकि बार बार तू वही एक कसूर करती है

8.
खामियां थमती नही मोहब्बत के उस दौर में
मैं एक इम्तिहान को अंजाम देता हूँ तो नया इम्तिहान तशरीफ लाता है

9.
अजीब सी चहल ही इस शहर में जिस रास्ते से होकर निकलता हूँ मोहब्बत के परिंदे नज़र आते हैं.

10.
अजीब दास्तान हैं तेरे इश्क की ए आर्यन, इम्तिहानों से टकराकर निकला है मोहब्बत को पाने के लिए.

संकलन –
आर्यन सिंह यादव
( प्रसिद्ध लेखक & टीबी आर्टिस्ट )
Official number –
9720299285

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

Responses

+

New Report

Close