मां तेरे आंचल में छुप जाने को जी चाहता है

मदर्स डे स्पेशल:-
माँ तेरे आँचल में
छुप जाने को जी चाहता है
थक कर चूर हूँ मैं आज जिंदगी से
तेरी गोद में सर रखकर
सो जाने को जी चाहता है
कोई नहीं डाटता अब
देर रात तक जागने पर
माँ तेरी वही डाट खाने को जी चाहता है
आज है मेरी थाली 5 star जैसी
पर माँ तेरे हाथ से रोटी खाने को जी चाहता है।।
Very good
धन्यवाद
Very nice
माँ को नमन
धन्यवाद
Great
बहुत सुंदर
Thanks