शहीद

जब जब भारत के इतिहास के पन्ने पलटे जायेंगे,

भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु के नाम भी लिए जायेंगे !

ये वो हैं जिन्होंने अंग्रेजों की ईंट से ईंट बजा दी थी,

भारत माँ के लिये अपने प्राणों की बाजी लगा दी थी !!

माह सितंबर पंजाब में एक वीर ने जन्म लिया था,

अंग्रेजों के अत्याचारों का बोझ उसने कम किया था !

अंग्रेजों के साथ इन्होंने खून की होली खेली थी,

भारत माता की जय हो ये ही उनकी तब बोली थी !!

सुखदेव,आजाद,राजगुरु का भी इनको साथ मिला,

इनके प्रयासों से ही भारत में एक नया कमल खिला !

ऐसे वीरों की मैं अब चलो फिर से कहानी सुनाता हूँ ,

बुझी हुई देशभक्ति की फिर मैं से लौ जलाता हूँ !!

शहीद दिवस पे चलो मिलके आज हम उन्हें याद करें,

जो पाके हमने खो दिया चलो अब उनका ध्यान करें !

ऐसे वीरों को मैं हरदम शत शत नमन करता हूँ ,

क्या है अब मेरे दिल में मैं उसको अब लिखता हूँ !!

जब भी जनम मिले मुझे भारत वतन मिले,

हो फूल भांति भांति को ऐसा चमन मिले !

इस मातृभूमि पर मेरा तन मन निसार हो,

मरने के बाद मुझको तिरंगा कफन मिले !!

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

शहीद

जब जब भारत के इतिहास के पन्ने पलटे जायेंगे, भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु के नाम भी लिए जायेंगे ! ये वो हैं जिन्होंने अंग्रेजों की ईंट से…

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

जंगे आज़ादी (आजादी की ७०वी वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर राष्ट्र को समर्पित)

वर्ष सैकड़ों बीत गये, आज़ादी हमको मिली नहीं लाखों शहीद कुर्बान हुए, आज़ादी हमको मिली नहीं भारत जननी स्वर्ण भूमि पर, बर्बर अत्याचार हुये माता…

Responses

  1. Waah bhai jeet ki badhai…
    Dher sari….
    Bbai ek cheej btaoge itne sare likes kese mile aapko mujhe koi trika btao mai kya kru jo mujhe bhi likes mile….
    Plz btao ki meri poem pe like kese milenge mujhe

+

New Report

Close