सुख है तो दुःख है

सुख है तो दुःख है, जिन्दगी के दो पल है ।
नर को निराशा से क्या घबराया?
आशा की घड़िया किसके संग सब दिन है?
आज मातम की घड़ी कल फिर खुशियों का दिन है ।
सुख है तो दुःख है , जिन्दगी के दो पल है ।।1।।

आज जो रिश्ते बने, कल को वह टूटने है ।
फिर किस बात का रोना, किस बात का गम है ।
आज जो इमारत खड़ी, कल वो ढ़हने है ।
फिर क्यूँ नये-पुराने सपनों का गम है?
सुख है तो दुःख है, जिन्दगी के दो पल है ।।2।।

निभाते है कुछ लोग रिश्ते जैसे कि वो शाश्वत हो ।
यूँही लोग भूल जाते है रिश्ते जैसे कि वो स्वार्थ के भागी हो ।
जहां के इस रिश्ते में टुटते-बिखड़ते, जुटते नर है ।
फिर क्यूँ चलती राह पे जिन्दगी के किस्से सुनाना है?
सुख है तो दुःख है, जिन्दगी के दो पल है ।।3।।

आज जन्म हुआ तो कल को जाना है ।
मौत को स्वीकृति से गले लगाना है ।
फिर क्यूँ जिन्दगी से मोह, मौत से डर है?
इससे भी पहले तो बहुत गये बहुते मरे है ।
सुख है तो दुःख है, जिन्दगी के दो पल है ।।4।।

।। कवि ।। विकास कुमार

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

Responses

+

New Report

Close