उदासी

        उदासी   

मधुमक्खी के छत्ते सा है

ये ज़हान ,

यहां सब, मतलब से

झांकने वाले हैं।

अब किसे मैं यहां अपना कहूं,

यहां सब काटने वाले हैं ।

मां को छोड़कर,

सब लोभी है, ढोंगी है,

फरेबी है ।

जरा संभल कर  ‘ मानुष ‘

यहां सब पीछे से झपटने वाले हैं।

——–मोहन सिंह मानुष

Related Articles

O raina tujhe mai kya kahu

ओ रैना, तुझे मैं क्या कहूं? रात कहूं, रैना कहूं या निशा कहूं, मिलता है दिल को सुकून, साये में तेरे, मिट जाती है सारी…

Responses

New Report

Close