ghazal


कौन है जिसने ज़ख्मों को सहलाया है

चेहरे पर मुस्कान सजाये आया है

क्या ग़म है, यह कैसा हाल बनाया है

फूल सा हंसमुख चेहरा क्यों मुरझाया है

डूब न जाये ये आकाश समंदर में

कश्ती जैसा चाँद उतर कर आया है

कितने ही घर टूटे हैं इस बस्ती के

तब जाकर रस्ता चौड़ा हो पाया है

क्या बतलायें हमने कैसे पलकों पर

शब् भर ही ख्वाबों का बोझ उठाया है

पाला है मीठा इक ग़म अज्ञात तभी

मुश्किल से इक शेर कहीं हो पाया है

 

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

ग़ज़ल

कौन है जिसने ज़ख्मों को सहलाया है चेहरे पर मुस्कान सजाये आया है क्या ग़म है, यह कैसा हाल बनाया है फूल सा हंसमुख चेहरा…

आज़ाद हिंद

सम्पूर्ण ब्रहमण्ड भीतर विराजत  ! अनेक खंड , चंद्रमा तरेगन  !! सूर्य व अनेक उपागम् , ! किंतु मुख्य नॅव खण्डो  !!   मे पृथ्वी…

Responses

+

New Report

Close