Happy Birthday To You Rohit

Rohit तुम्हारा जन्मदिन हमारे लिए बहुत ही खास दिन होता है। इस दिन को और बेहतर बनाने के लिए Anu ने तेरे लिए तेरे जन्मदिन पर आधारित कविताएं (Happy Birthday Poem in Hindi) लेकर आई हूँ। इस जन्मदिन पर मैं अपने छोटे भाई को Birthday Poem भेजकर तुम्हे जन्मदिन की बधाई देती हूँ।
Birthday Poem in Hindi
छोटे भाई के लिए बर्थडे की शुभकामनाएं जन्मदिन पर हिन्दी कविताएँ शेयर की है। उम्मीद करती हूँ Rohit तुम्हे यह हिंदी कविताएं पसंद आएगी।
1. Happy Birthday to You
Happy Birthday Dear Rohit
Happy Birthday to You.
Rohit आज तुम्हारा बर्थडे (Birthday) है।
सो हैप्पी बर्थडे हैप्पी बर्थडे (So Happy Birthday to You)
रोहित (Rohit) जीवन बने तुम्हारा सुन्दर,
बनो मुकद्दर का सिकंदर।।
रहो हमेशा खूब धनवान,
हो तुम्हारा जहाँ में नाम,
चाहे सुबह हो चाहे शाम,
मिले खूब सुख चैन आराम।।
छू ना पाये कभी कोई बिमारी,
रहो सदा तुम प्रेम पुजारी,
बस इतनी सी है दुआ है दिल से हमारी ।।
रोहित (Rohit) मेरे भाई तुम्हारी
दुनिया हो जन्नत से भी प्यारी ।
2. चलो आज नहीं तो
कल ही सही…
मेरी कविताओं से मिलेगा,
ढेर सारा स्नेह, प्यार
और थोड़े से खुशी के आँसु…….
वो समय भी कितना प्यारा था
हम दोनों लड़ते – झगड़ते रहते थे,
फिर भी एक – दूसरे के बिना नहीं रहते थे,
काश हमारी यादो भी एक पुरानी किताब की तरह होती,
जब दिल करता उस किताब के पन्नों को पलटते रहते,
पुरानी यादो के साथ हम भी दोबारा से वही (अपने बचपन) पहुँच जाते,
मैंने कितनी ही यादो को खुद में समेट कर रखा है
मुझे आज भी याद है मेरी विदाई में
व्यस्त था जो सारा घर…
बीत गये कितने दिन – कितने ही पहर…
आज दूर बैठी हूँ हर पल विदाई के आंसू रोती,
हर मोड़ पे तेरी हर बात स्मरण (याद) हो जाती है…
‘दूर हैं तो क्या हुआ?
भाव – रूप से हम साथ-2 ही है
ये बात बार-2 मुझे हर मोड़ पे ताकत (strength) देती है, और
बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान करती है
रोहित (Rohit) हम चाहे कितने बड़े हो जाए !
बचपन हमारा कभी बड़ा नहीं होगा
यक़ीन करो मेरे पे!
आज भी मुझे राहों में चलना नहीं आता है…
यूँ ही मुझे हर मोड़ पे सँभालते रहना,
ये मेरे दिल से दुआ मेरी कि तुम्हारा जीवन खुशियों से भर जाये…………
Happy Birthday To you

3. Happy Birthday My Dear Little Brother
दिल से मेरी दुआ है
छोटी – बड़ी ढेरों खुशियां आपको मिले,
स्वास्थ्य हो तुम्हारा लाजवाब
और तुम बनो करोड़पति ।।
धन सम्पति मिले अपार
और मिले तुम्हे सबका प्यार ।।
जीवन में रहे सदा बहार
खिल-खिलाता हो तुम्हारा संसार।।
जब भी तुम्हे आये मेरी याद
नजर के सामने आ जाओ उस पल।।
कभी कोई बुरा सपना भी
तुमको कभी ना छू पाये।।
Oh My Dear Little Brother
Happy Birthday To You Once Again
4. Rohit तेरी आवाज मेरा सुकून है,
Rohit तेरी खामोशी मेरी एक अनोखी कमजोरी है,
Rohit तेरी मुस्कान मेरी ताकत है
Rohit तेरा मुस्कुराता हुआ चेहरा मुझे बहुत अच्छा लगता है,
Rohit तेरे चेहरे का नूर ही कुछ अलग सा है,
जो मुझे जीवन में नई आशाओं का संचार करती है,
Rohit तेरी मुस्कुराहट मेरी खुशी की वजह बनती है
मेरे जीवन से दुखों का नाश करती है,
Rohit तेरे चहरे की मुस्कान मुझे बहुत सूकून देती है,
मेरी हर चिन्ताओं से मुक्ति का अहसास देती है,
Rohit मेरे मायूसी से भरे संसार में नए हौसलों को उड़ान देती है।
और दिल में जीने की नई उमंग जगाती है,
Rohit जब तू कह दे मुस्कुरा कर Anu साथ हूँ मैं तेरे हर पल,
तो मेरे अकेलेपन के डर को भी दूर भगाती है।
Rohit तेरा विश्वास, मेरा खुद पर गर्व है।
Rohit तेरी शुक्रगुजार है मेरी हर एक सांस….।।
इस दुनिया में ही तू सबसे ज्यादा खास।
I love You So Much

5. मेरे प्यारे भाई जन्म दिन के शुभ अवसर पर,
तुमको मेरा ये आशीष है,
स्वस्थ और सुखमय जीवन हो तुम्हारा,
दीर्घायु तुम्हे प्राप्त हो,
मेरे सुख भी तुझको लग जाए,
तेरे दुःख मुझ को मिल जाए,
ईश्वर से यही मेरी आस है,
ऊंचा तुम्हारा नाम है,
इस नाम को कमाना है, तुम्हारा काम
उन्नति के पथ पर आगे बड़ो तुम,
उत्कर्ष की पराकाष्ठा प्राप्त हो,
सही राह पर बढ़ते जाओ,
ईश्वर हर पल तुम्हारे साथ हो,
और तुम्हे विश्व में प्रसिद्धि प्राप्त हो।।
Happy Birthday To You Rohit

हम उम्मीद करते हैं आपको यह जन्मदिन पर कविताएं पसंद आई होगी। इन्हें आगे शेयर जरूर करें और हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आपको यह कविताएं कैसी लगी। हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरूर कर दें……….

Related Articles

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

Responses

+

New Report

Close