Jaadu pyaar ka
मोहब्बत के झरोखे से ये कैसी रोशनी आयी
मुद्दत बाद हमनें आज फिर नज़रें उठायीं हैं
कि हम तो सोच कर बैठे हि थे अन्जाम क्या होगा
कि किसने आज यूं ऐसे हमें हिम्मत दिलायी है
हुआ था घुप्प अंधेरा थीं मेरी नज़रें बड़ी बोझिल
कि किसने आज हमको देख फिर बाँहें फैला दी हैं। ।।
था बैठा हार से थककर, किसी शम्शान बस्ती में
किसी की एक आहट से हँसी फिर लौट आयी है
कि मैं ख़ुद में हि खोया था, न जाने कब मैं सोया था
थिरकते किसके क़दमों से ये धड़कन मुस्कुराई है।।।
मोहोब्बत के झरोखों से ये कैसी रोशनी आयी
कि मुद्दत बाद हमने आज फिर नज़रें उठायी हैं।।।।।।
।।।धन्यवाद ।।।
Bahut khoob…shaandar ARVIND bhai
dhanyawaad sir
nice poem…bahut achi ghazal
sumit sir thank you
nice brother…keep it up
था बैठा हार से थककर, किसी शम्शान बस्ती में
किसी की एक आहट से हँसी फिर लौट आयी है
बहुत खूब