About the Poet

Name

Abhishek kant pandey

Nickname

abhishek-kant-pandey

About

शिक्षा— पत्रकारिता एवं जनसंचार में इलाहाबाद विवि से परास्नातक,

फोटोजर्नलिज्म एंड विजुअल कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा, शिक्षा में स्नातक,

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा उतीर्ण, कंप्यूटर में सर्टिफिकेट

कोर्स।

अनुभव— विभिन्न अखबार व मैग्जीन में संपादकीय सहयोग, एनजीओ में मीडिया

एडवोकेसी, पत्रकारिता एवं अन्य विषयों में अध्यापन, न्यू

इंडिया प्रहर मैग्जीन में समाचार संपादन कार्य। विभिन्न सम्मानित

पत्र—पत्रिकाओं में कविता व लेख, स्वंतत्र लेखन, वेब व पोर्टल पर विभिन्न समसामयिक

मुद्दों पर सक्रिय लेखन।

 

मैं कविता क्यों लिखता हूं कि क्योंकि कविता ब्रह्म है, और मैं बार बार हर एक कविता में ब्रहमांड रचता हूं । उस रचनाकार के प्रति समर्पण है जिसने ब्रह्मांड की रचना की और इसलिए भी लिखता हूं कि कविता न सुख देती न दुख, लेकिन यह मेरे होने और मेरे हाथ, दिल, दिमाग और आत्मा के अस्तित्व को एक तारे के तरह बताती कोई कविता आपसे मिलती रहेगी ।

New Report

Close