by Indu

पवन हूँ चंचल

September 7, 2020 in हिन्दी-उर्दू कविता

तूफ़ान तो नहीं हूँ
लेकिन पवन हूँ चंचल
तेरे आसपास चलकर
शीतल करूंगा पल-पल।
संगीतमय करूंगा
कविता से तेरा आँचल
उन्मुक्त खुशियाँ दूंगा
तोडूंगा गम के सांकल।

by Indu

नारी के सम्मान में

August 30, 2020 in हिन्दी-उर्दू कविता

मैं
नारी हूँ ,
मैंने ऐसे महापुरुष देखे हैं
नारी के सम्मान में
खुद को युधिष्ठिर
और दूसरों को
दुःसाशन दिखाते देखें हैं।

by Indu

ज़रा सी बात पर चिढ़ना

August 21, 2020 in हिन्दी-उर्दू कविता

ज़रा सी बात पर चिढ़ना
दूसरों को बुरा कहना
ये आदत छोड़ दो ना जी
उल्टी बात शुरुआत
तुमने ही करी थी ना,
मिला उत्तर तो चिढ बैठे
ये आदत छोड़ दो ना जी

by Indu

फिर लगाने आग आये

August 21, 2020 in हिन्दी-उर्दू कविता

बात ठंडी हो चुकी थी
फिर लगाने आग आये
सोचते हैं जो कहें हम
सब करें स्वीकार उसको।
दूसरों पर फेंक कीचड़
मत बनो यूँ पाक-साफ़
खुद की गलती देख लो
पहले करो स्वीकार उसको।

by Indu

पतन

August 17, 2020 in हिन्दी-उर्दू कविता

पतन
हाँ पतन
पतन की शुरुआत
कब होती है ,
जब घमंड की
पराकाष्ठा होती है,
जब अपने से
काबिल कोई
नहीं दिखता है
आँख में
पट्टी बंधी होती है।
जब व्यक्ति दूसरे की
गुणवत्ता पर
परोक्ष रूप से
हमला करता है
या करवाता है,
पतन की शुरुआत
तब होती है।
जब व्यक्ति योग्यता से
आगे बढ़ने की बजाय
दूसरों पर तंज कसता है
या कसवाता है,
दूसरे की लोकप्रियता पर
परेशान हो उठता है,
पतन की शुरुआत
तब होती है।

by Indu

शुभरात्रि

July 27, 2020 in मुक्तक

प्यारी सी शुभरात्रि है
सभी को
कविता यूँ ही खिलती रहे
सावन में बरसती रहे

by Indu

मुक्तक

July 21, 2020 in मुक्तक

सावन मास शिव का मास
शिव ही शिव चारों ओर
बरसात की बूंदें
शिव को करा रही स्नान ,
देवाधिदेव महादेव का
आओ सब करें ध्यान,

New Report

Close